भाजपा शासन में सभी वर्ग त्रस्त, किसान व मजदूर की हालत दयनीय : चौ नीरपाल सिंह

भाजपा शासन में सभी वर्ग त्रस्त, किसान व मजदूर की हालत दयनीय : चौ नीरपाल सिंह

••पुसार गांव में हुई रालोद की बैठक

संवाददाता डॉ अरुण राठी

दोघट।पुसार गाँव में पूर्व प्रधान प्रमोद के आवास पर हुई बैठक मेंं रालोद के खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नीरपाल सिंह ने कहा कि, भाजपा सरकार में सभी वर्ग त्रस्त हैं। इस दौरान किसान मजदूर की हालत दयनीय हो गयी है, मंहगाई और बेरोजगारी चरम पर है ,आमजन की आवाज को दबाया जा रहा है तथा देश में अघोषित आपातकाल के हालात भाजपा सरकार ने बना दिये है । रालोद नेता ने आरोप लगाया कि, भाजपा संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है फसलों का वाजिब दाम दिलाने में भाजपा सरकार विफल साबित हुई है तथा बकाया गन्ना भुगतान कराने में भी विफल हो गयी है । चौ नीरपाल सिंह पुसार गांव में रालोद के जागरूकता अभियान के तहत बैठक में बोल रहे थे।  

उन्होंने आरोप लगाया कि, भाजपा सरकार देश को बेचने का कार्य कर रही है व हर विभाग को प्राइवेट कर उद्योगपतियों, पूंजीपतियों को सौंप रही है। कहा कि रालोद सुप्रीम जयंत चौधरी सड़क से लेकर संसद तक किसानों व नोजवानों की लड़ाई लड़ रहे हैं , जिससे राष्ट्रीय लोक दल की बढ़ती ताकत से भाजपा बौखला गई है। कहा कि,भाजपा ने संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर और किसान मसीहा चौ चरण सिंह द्वारा देखे गए स्वप्न, स्वतंत्र व निष्पक्ष लोकतंत्र की हत्या कर दी है । दलित और मुसलमानों का उत्पीड़न हो रहा है ‌भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने संसद की गरिमा को तार-तार कर दिया है और भाजपा ने अपने सांसद पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है । देश की जनता आगामी लोक सभा चुनाव में भाजपा को वोट की चोट देगी। 

उन्होंने बताया कि ,रालोद के आह्वान पर अक्टूबर माह में नोजवानों को जागरूक करने के लिए गांवों में चौधरी चरण विचार सन्देश यात्रा निकाली जायेगी जिसमें नौजवानों को चौधरी चरण सिंह के सिद्धांतों व विचारधारा के बारें में जागरूक किया जायेगा। 

बैठक में खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक तोमर ,राजू तोमर सिरसली प्रताप लोहिया कर्मवीर सिह ओमवीर तोमर मोहित विनोद राठी राजेश चौधरी कुलदीप राहुल राम सुधीर ब्रजपाल सिह जंग बहादुर सुनील योगेश कुमार मिन्टू हरपाल सिह राममेहर कृष्ण पाल कपिल रोहित तोमर नरेश डायरेक्टर आदि उपस्थित रहे।