मूंसीलाटपुर खेल स्टेडियम में हुआ फुटबॉल मैच का आयोजन

मूंसीलाटपुर खेल स्टेडियम में हुआ फुटबॉल मैच का आयोजन

भदोही। जिला खेल स्टेडियम मूंसीलाटपुर  में अंडर-18 जिलास्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। जहां पर जनपद के विभिन्न जगहों से आई आठ फुटबॉल की टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में फाइनल मैच सेंट जेर्वियस स्कूल और मूंसीलाटपुर खेल मैदान के खिलाडियों के बीच आयोजित हुआ। जहां पर मूंसीलाटपुर की टीम ने सेंट जेर्वियस को 6-0 से हराया। फुटबॉल मैच में सागर शर्मा, सफाक अली और प्रशांत राय के बेहतर प्रदर्शन से टीम ने जीत दर्ज की। मूंसीलाटपुर की टीम और जज्बा शूरू के प्रतियोगिताओं से ही काफी प्रभावी रहा और दर्शकों ने भी मूंसीलाटपुर की टीम की खूब सराहना की। वैसे सभी टीमों ने अपने अपने स्तर बेहतर प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में स्वदेशी मंच के पालक विकास सिंह ने खिलाडियों को सम्मानित करने के बाद संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमें आपसी प्रेम और भाईचारा के साथ सौहार्द का भी बड़ा संदेश देता है। कहा कि खेलों में हार जीत तो होती रहती है लेकिन जीत या हार को ध्यान में रखकर आपसी विचार में कोई टकराव नही होना चाहिए। क्योकि खेल ही एक ऐसा माध्यम है जो सभी को समान रूप से अपनी प्रतिभा को उजागर करने का मौका देता है। इसलिए सभी खिलाडियों को खेल को खेल की भावना से खेलता चाहिए।  प्रतियोगिता की आयोजक बिन्दु सिंह ने कहा कि खिलाडियों को खेलते से समय विरोधी टीम के हर एक खिलाड़ी के हर गतिविधि पर नजर बनाये रखना चाहिए क्योकि सच्चा खिलाडी वही होता है जो अपनी रणनीति और विरोधी के हर चाल को समाहित करके जीत दर्ज करने में माहिर होता है। इस मौके पर अक्षय सिंह, ज्ञान मालवीय, विनय कुमार, राजकमल, अहमद समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।