एटा मे उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहन फर्जी आरक्षी बन रोब जमाने, एवं अपनी पत्नी को धोखे में रख, दूसरी शादी करने वाले एक शातिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

एटा मे उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहन फर्जी आरक्षी बन रोब जमाने, एवं अपनी पत्नी को धोखे में रख, दूसरी शादी करने वाले एक शातिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता 

एटा। थाना कोतवाली नगर पुलिस ने उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहन फर्जी आरक्षी बन रोब जमाने, एवं अपनी पत्नी को धोखे में रख, दूसरी शादी करने वाले एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, निशानदेही पर वर्दी एवं फर्जी आईडी कार्ड बरामद हुआ है। घटना दिनांक 14.10.2023 पर वादी सुखदेव पुत्र कृष्णा निवासी आजमपुर सिलौटा थाना एक फिरोजाबाद ने थाना कोतवाली नगर एटा पर लिखित शिकायत दी कि करीब 4 वर्ष पूर्व उन्होंने अपनी बहन का विवाह सत्यभान पुत्र रनवीर सिंह निवासी चुरैथा थाना रिजोर एटा के साथ किया था, परंतु अब वह उसकी बहन को प्रताड़ित करता है एवं उसमें सबको धोखे में रखकर चोरी छुपे दूसरी शादी कर ली है और अब वह पुलिस की वर्दी पहनकर फर्जी पुलिस वाला से उसको व वाली बहन को धमकी देते हुए रोब झाड़ता है। इस सूचना पर थाना कोतवाली नगर एटा पर मुअस–757/23 धारा 171, 419, 420, 467, 468, 471, 389, 323, 494 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा को द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस की वर्दी पहन फर्जी आरक्षी बन रोब जमाने एवं अपनी पत्नी को धोखे में रख, दूसरी शादी करने के मामले में थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मुअस–757/23 धारा 171, 419, 420, 467, 468, 471, 389, 323, 494 भादवि में वांछित चल रहे एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, एवं निशानदेही पर वर्दी एवं फर्जी आईडी कार्ड बरामद किए है।


गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता 
1. सत्यभान पुत्र रनवीर सिंह निवासी ग्राम चुरैथा थाना रिजोर जिला एटा।

बरामदगी – 
1. खाकी वर्दी, बैज व लोगो उ0प्र0पु0, सीटी डोरी, बैल्ट, खाकी कैप, नेम प्लेट, दो परिचय पत्र आदि।