कोरी समाज की बैठक में भाजपा को बताया सर्व समाज की हितैषी

कोरी समाज की बैठक में भाजपा को बताया सर्व समाज की हितैषी

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत।आर्य इंटरप्राइजेज प्रतिष्ठान पर हुई कोरी समाज की बैठक में भाजपा को सर्व समाज की हितैषी बताते हुए 2024 के चुनाव में उसका समर्थक किए जाने की घोषणा की गई।

बैठक में सहारनपुर जनपद से आए मुख्य अतिथि व भाजपा के बुनकर प्रकोष्ठ के सहसंयोजी मोहनलाल कोरी ने कहा कि ,कोरी समाज एकजुट होकर समाज के हित में सभी वह काम करे ,जिससे समाज के युवाओं की तरक्की हो ,उन्हें रोजगार के अवसर मिलें। हमारा समाज हर हाल में हर क्षेत्र में अग्रसर रहे तथा सबसे उच्च स्थान पर छात्र पढ़ लिखकर तरक्की करें। कहा कि, आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा के योग्य उम्मीदवार को ही टिकट वितरण किया जाए।वहीं समाज के गणमान्य लोगों ने बैठक में समीक्षा कर यह निष्कर्ष निकाला कि, भाजपा ने सभी सर्व समाज के लिए अच्छे कार्य किए हैं, 2024 में भी भाजपा की ही सरकार बनेगी और कोरी समाज हर तरह से भारतीय जनता पार्टी के साथ रहेगा।

बैठक का संचालन प्रेमचंद छपरौली द्वारा तथा अध्यक्षता मलकपुर प्रधान संत कुमार द्वारा की गई। बैठक में बड़ौत तहसील धरने के अध्यक्ष रामनिवास आर्य का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान बाबू महेंद्र सिंह सिनौली प्रधान पवन कोरी उपेंद्र आर्य, मा कृष्ण पाल, नरेंद्र नसोली ,योगराज सत्येंद्र हिलवाड़ी सुशील जय भगवान नरेश गौरव सिरसाली डॉ नीरज डॉ नरेश जिला महामंत्री अनुसूचित जाति मोर्चा भाजपा आदि मौजूद रहे।