ईंट भट्टा उद्योग की समस्याओं पर विचार के लिए की गई बैठक, सुप्रीम कोर्ट के आदेश का करेंगे पालन
संवाददाता नीतीश कौशिक
दोघट। टीकरी में आयोजित बागपत ईंट निर्माता समिति की आम सभा में भट्टा संचालकों की समस्याओं पर विचार किया गया तथा लघु उद्योग को मिलने वाली सुविधाएं देने के लिए पैरवी करने की बात कही गई।
टीकरी के ओम् ब्रिक फिल्ड के प्रांगण में एनसीआर ईंट निर्माता संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह चौहान की अध्यक्षता ,आल इण्डिया ईंट भट्टा संघ के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री रविन्द्र तेवतिया के संरक्षण व एनसीआर महामंत्री तथा बागपत ईंट भट्टा समिति के जिलाध्यक्ष विक्रम राणा के संचालन में हुई बैठक में सर्वसम्मति से भट्टों पर फुकाई का कार्य सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार एक मार्च से तीस जून तक ही पहले विनिमय शुल्क जमा कर जिलापंचायत एवं प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड की पूर्व सहमति से ही करने के लिए कहा गया। वहीं जनवरी में कच्ची ईंट की पथाई लेबर इकट्ठी करके फरवरी में कच्ची ईंट की पथाई का काम आरम्भ करने का निर्णय लिया गया। मिट्टी खुदाई में जेसीबी से दो मीटर तक की सहमति देने के लिए प्रदेश सरकार और समिति को धन्यवाद देने के साथ एनसीआर के जिलों के लिए केटेगरी को ए से सी करने की मांग करने और एक फरवरी तक बिना ब्याज जमा करने की मांग की ।
बैठक में कहा गया कि,भारत सरकार द्वारा लाल ईंट मिट्टी की ईंटों पर सभी सरकारी अर्द्धसरकारी और पंचायत एवं एक हजार मीटर से बड़े भूखंड पर लगे प्रतिबन्ध को अविलम्ब समाप्त करते हुए लघु और सूक्ष्म उद्योग को मिलने वाली सुविधाओं को भी इस कुटीर ग्रामीण रोजगार परक पुरातन उद्योग को मिलने चाहिएं ।
सभा में हरियाणा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष लालसिंह ,श्योगेश सरौत पलवल,नरेन्द्र दहिया ,चांद पहलवान ,लेखराज सिंह मु नगर,देवेन्द्र सिंह एड हापुड़ ,धर्मबीर सिंह मेरठ ,ब्रिजेश योगी अग्रवाल गाजियाबाद ,ओमबीर सिंह खेकड़ा , राजीव राठी ,जितेंद्र राठी,संजीव , दीपक यादव विक्रम सिंह कन्डेरा, आदि सम्मिलित हुए।