जैन गर्ल्स डिग्री कालेज में स्नातक की छात्राओं को मिले स्मार्ट फोन
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा ।कस्बे के जैन गर्ल्स डिग्री कालेज में सोमवार को छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किए गए। फोन पाकर छात्राएं बेहद खुश नजर आई।
युवा वर्ग को तकनीक स्तर पर सशक्त करने के लिए प्रदेश सरकार की निशुल्क स्मार्ट फोन वितरण योजना के तहत सोमवार को जैन गर्ल्स डिग्री कालेज में स्मार्ट फोन वितरित किए गए। एसडीएम ज्योति शर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रीता सिंह व कोतवाली प्रभारी राजबीर सिंह ने छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए, जिन्हें पाकर छात्राएं खुश नजर आई।
इस अवसर पर प्रशासनिक व पुलिस की दोनों महिला अधिकारियों ने छात्राओं को मेहनत व परिश्रम कर प्रशासनिक सेवाओं सहित विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर योगदान का आह्वान किया। प्राचार्य आरके जैन, प्रबंध समिति अध्यक्ष नरेश जैन, सचिव राहुल जैन, कोषाध्यक्ष अंकुश जैन समेत शिक्षक शिक्षिकाएं व अभिभावक भी मौजूद रहे।