अश्लील कॉल से परेशान विवाहिता पति संग पहुंची कोतवाली

अश्लील कॉल से परेशान विवाहिता पति संग पहुंची कोतवाली

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा ।कस्बे में एक युवक विवाहिता से फोन पर अश्लील बातें कर रहा है। विरोध करने पर उसके फोटो अश्लील बनाकर वायरल कर देने और भुगत लेने की धमकी भी दे रहा है ,जिससे विवाहित दहशत में है।अब उसने कोतवाली पुलिस से मदद मांगी है।

कस्बे में एक महिला ,पड़ोसी युवक से परेशान बनी हुई है। वह फोन पर उसके साथ अश्लीलता कर रहा है। संबंध बनाने का दबाव बना रहा है। वह विरोध करती है ,तो उसे भुगत लेने और उसके फोटो अश्लील बनाकर वायरल कर देने की धमकी भी दे रहा है, जिससे विवाहित डरी व सहमी हुई है। सोमवार को उसने पति संग कोतवाली पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी दी तथा आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।