सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने का जबरदस्त विरोध, दूसरे समाज से भी जैन समाज ने मांगा सहयोग
व्यापार व प्रतिष्ठान बंद कर निकालेंगे जुलूस, झारखंड के मुख्यमंत्री से लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन की तैयारी
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत | नगर के दिल्ली सहारनपुर रोड स्थित जैन मिलन परिवार की श्री वर्धमान फिलिंग स्टेशन पर संपन्न हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि,सम्मेद शिखर को पर्यटक स्थल के बदले पुरातन धार्मिक महत्व को स्वीकारे केंद्र व झारखंड सरकार | वहीं नगर में समस्त जैन समाज और उनकी मांगों का समर्थन करने के लिए जुलूस निकाला और आह्वान किया कि, कल अपने प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रखें |
अतिवीर जैन मिलन परिवार के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोज जैन मसाले वाले की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उन्होंने कहा कि, समस्त जैन समाज, जैन मिलन परिवार के तत्वाधान में 21 दिसंबर को तहसील में पहुंचकर सांकेतिक धरना व प्रदर्शन करेगा तथा इसके उपरांत देश के राष्ट्रपति प्रधानमंत्री ,झारखंड के मुख्यमंत्री व केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपे जाएंगे |
बताया कि,इससे पहले एक बैठक सकल जैन समाज बडौत की बैठक होगी, जिसमें जैन समाज के सभी लोगों को उपस्थित रहने के लिए कहा गया है | मनोज जैन मसाले वाले ने कहा कि ,सरकार को व झारखंड के राज्य सरकार को सम्मेद शिखर जी को पर्यटन स्थल घोषित करने का फैसला वापस लेना होगा ,उसे पवित्र स्थल घोषित करने के लिए 21 दिसंबर दिन बुधवार को भारी संख्या में जैन समाज के लोग एकजुट होकर ज्ञापन देने का काम करेंगे | दूसरी ओर भावनगर में मुख्य मार्गो से पैदल चलकर रैली मार्च भी निकाला जाएगा |
बैठक में जैन मिलन वर्धमान के अध्यक्ष वीर अमर जैन, जैन भवन महावीर के मंत्री वीर नवनीत जैन अतुल जैन संजय जैन पुष्प जैन क्षेत्रीय उपाध्यक्ष टीसी जैन अनिल जैन पुनीत जैन संजय जैन आशीष जैन संजीव जैन सुधीर जैन के अलावा बैठक में जैन समाज के काफी संख्या में लोग मौजूद रहे |