बजरंग दल नेता गये थे बाला जी के दर्शन करने और चोर घुस गये मकान खंगालने

बजरंग दल नेता गये थे बाला जी के दर्शन करने और चोर घुस गये मकान खंगालने

घर से कुछ दूरी पर एक ओर मकान मालिक थे बाहर, चोरों ने दोनों जगह से बेखौफ होकर लाखों के गहने, सामान व नकदी पर किया हाथ साफ

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बड़ौत। नगर की आवास विकास कालोनी में चोर गिरोह सक्रिय | अगड पडौस की रखते हैं मुकम्मल सूचना | यही कारण है कि, दो परिवार थे घर से बाहर और चोर हो गये मकान के अंदर और फिर बेखौफ होकर जमकर खंगाले मकान | दोनों परिवारों के घरों से लाखों रुपए के गहने, नकदी और कीमती सामान पर किया हाथ साफ |

नगर की आवास-विकास कालोनी में सोमवार की रात चोरों ने दो मकानों के ताले तोड़कर लाखों का सामान चोरी कर लिया। मंगलवार को परिवार के लोगों को चोरी का पता चला | पीड़ितों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी, जिसके बाद सीओ व इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, इस दौरान डॉग स्वायड टीम भी मौके पर पहुंची।

नगर की आवास विकास कालोनी के रहने वाले बजरंग दल नेता अश्वनी कुमार का परिवार बालाजी दर्शन को गया था। सोमवार की रात चोरों ने उनके मकान का ताला तोड़कर तीन लाख की नगदी व सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिया। मंगलवार की सुबह पीड़ित परिवार को घटना की जानकारी लगी, जबकि, उनके मकान के कुछ दूरी पर ही गौरव धनकड़ के मकान से भी चोरों ने लाखों का सामान चोरी कर लिया। उनका परिवार भी किसी काम से बाहर गया था। 

सूचना पर पहुची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। वहीं पीड़ितों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। इंस्पेक्टर एनएस सिरोही ने बताया कि, अश्वनी पुत्र सत्यपाल व अमित पुत्र संजीव ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी थी, उनकी तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया गया है। चोर भी जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।