नवनिर्मित भव्य मंदिर में राम दरबार की प्राणप्रतिष्ठा हेतु मूर्तियों को मधु और शर्करा से कराया अधिवास

नवनिर्मित भव्य मंदिर में राम दरबार की प्राणप्रतिष्ठा हेतु मूर्तियों को मधु और शर्करा से कराया अधिवास

श्रीराम इंटर कालेज के प्रबंधक दस वर्ष पहले देखे स्वप्न को साकार करने में पारंगत पंडितों की टीम से करा रहे हैं विधिविधान

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बड़ौत । यूपी बोर्ड परीक्षाओं में प्रतिवर्ष टोप टैन सूची में शामिल मेधावियों को देने वाली नगर की प्रसिद्ध शिक्षण संस्था श्री राम इंटर कॉलेज में भी अयोध्या की तर्ज पर नवनिर्मित भव्य मन्दिर में सनातन प्रेमियों के परम आराध्य प्रभु श्री राम की परिवार सहित मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा का कार्यक्रम विधिविधान के साथ चल रहा है। 

बता दें कि, मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भी अयोध्या में स्थापित होने वाली रामलला की मूर्ति प्राणप्रतिष्ठा के समान ही किया जा रहा है । मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दूसरे दिन मधु अधिवास व शर्कराधिवास कराया गया | मंदिर में श्री राम दरबार के साथ-साथ माता लक्ष्मी जी व माता सरस्वती जी का भी मधु अधिवास व शर्कराधिवास कराया गया | मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का विधान बड़ौत नगर के प्रसिद्ध पंचवटी मंदिर के मुख्य पुजारी पं कुंदन भारद्वाज व उनके सहायक नौ पुजारियो द्वारा किया जा रहा है जिनमें संजीव कुमार, आकाश भारद्वाज, सीताराम, रमेश , सोनू इत्यादि शास्त्रीय विधि विधान में पारंगत हैं।

 प्राण प्रतिष्ठा की पूजा अर्चना श्रीराम इंटर कॉलेज के डायरेक्टर उपेंद्र चौधरी अपनी पत्नी व परिवार के साथ मिलकर कर रहे हैं । दूसरे दिन की मूर्ति पूजा में कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ राजीव तोमर ,विशु चौधरी,

खुशी चौधरी, प्रदीप कुमार, लोकेंद्र कुमार, शिव कुमार व नगर के अन्य सभी धर्म प्रेमी बंधु सम्मिलित हुए ।