1लाख57 हजार रुपये की लूट की झूठी सूचना देने वाले दो बैंक मित्र गिरफ्तार

1लाख57 हजार रुपये की लूट की झूठी सूचना देने वाले दो बैंक मित्र गिरफ्तार

संवाददाता सीआर यादव

अमीनगर सराय। गांव डोला के केनरा बैंक में गोसपुर निवासी दो युवक बैंक मित्र हैं , जिन्होंने डोला से गोसपुर जाते समय पुलिस में 1 लाख 57 हजार रुपए लूट की झूठी सूचना देकर पुलिस को खूब दौडाया ।वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई , लेकिन जांच में सूचना झूठी मिलने पर दोनो को गिरफ्तार कर लिया गया।

 

गोसपुर निवासी नौशाद व समीर डोला स्थित केनरा बैंक में बैंक मित्र हैं। मंगलवार शाम डोला से गोसपुर जाते समय उन्होंने पुलिस को 1 लाख 57 हजार रुपये लूट की सूचना दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस में भी अफरा तफरी मच गई। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बारीकी से घटना की जांच की ,तो मामला फर्जी पाया। घटना की फर्जी सूचना देने पर नौशाद व समीर को हिरासत में लेकर भी पूछताछ की, तो उन्होंने भी फर्जी सूचना देने की बात कही। 

थानाप्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि, डोला क्षेत्र के युवा शाम को भर्ती की तैयारी करते हैं, उन्ही के साथ गाली गालोच हुआ था ,जिसमें दोनों ने फर्जी सूचना दी थी। दोनों को लूट की फर्जी सूचना देने पर विधिक कार्यवाही कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।