मुग़ल बादशाह औरंगजेब हारकर वापस लौटा इस शिव मंदिर से
पांडवों द्वारा स्थापित मंदिर पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब, किया जलाभिषेक
रमेश बाजपेई
बछरावां रायबरेलीl सावन मास के दूसरे सोमवार को क्षेत्र के सुदौली गांव में सई नदी के तट पर तीन जनपदों की सीमा पर स्थित प्रसिद्ध भवरेश्वर महादेव मंदिर में देर रात से ही जलाभिषेक एवं दर्शन पूजन करने वाले लाखों की संख्या में भक्तों का ताता उमड़ पड़ाl इस अवसर पर सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए थाना प्रभारी ओमप्रकाश तिवारी के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद दिखा साथ ही एनडीआरएफ की टीम तथा पीएससी की 32 बटालियन भी सुरक्षा व्यवस्था में पूरी तरह से तत्पर दिखाई दीl इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुनील बाबा ने बताया कि यह मंदिर द्वापर कालीन युग का मंदिर है इसकी स्थापना पांचो पांडवों ने माता कुंती के साथ की थीl साथ ही साथ उन्होंने यह भी बताया कि मुगल काल के दौरान जब मुगल शासक औरंगजेब भारत के मंदिरों को नष्ट करके सनातन संस्कृति को धराशाही करने का काम कर रहा था तब वह यहां भी आया और उसने शिवलिंग को नष्ट करने का प्रयास किया, परंतु वह अपने इस प्रयास में असफल रहा और हार कर यहां से चला गयाl