मिशन शक्ति अभियान: महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा संबंधित किया गया जागरूक
संवाददाता अमित जैन
छपरौली।कस्बे में मिशन शक्ति अभियान के तहत चौपाल लगाकर महिलाओं व बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिये जागरुक किया गया। कोचिंग संस्थानों तथा अन्य सार्वजनिक स्थलों पर महिलाओं, बलिकाओं से बातचीत की गई व उन्हें महिलाओं की सुरक्षा हेतु विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों, नियमों तथा महिलाओं के विरुद्ध घटित होने वाले अन्य अपराधों पर कानूनी कार्रवाई के सम्बंध में विस्तृत रुप से जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया।
थाना प्रभारी कुलदीप सिंह सिरोही ने बताया कि, मिशन शक्ति के तहत बालिकाओं को जागरुकता सम्बंधी पम्पलेट भी वितरित किया गया, साथ ही वर्तमान समय मे हो रहे विभिन्न तरीकों के साइबर अपराधों के बारे में भी जानकारी दी गयी। बताया गया कि,अपने आस-पास के लोगों को साइबर अपराधों के बारे में जागरूक करें और उन्हें बतायें कि, यदि कोई व्यक्ति साइबर धोखाधड़ी का शिकार हो जाता है, तो उसकी सूचना तत्काल हेल्पलाइन नम्बर 1090,112, 1098 व 1076 पर दें ,जिससे समय रहते ही अग्रिम कार्रवाई की जा सके । इस मौके पर उप निरीक्षक सुरेंद्र सिंह, उप निरीक्षक रविन्द्री श्यौरिन,एचसी उमेश, रीना, रजनी धर्मेंद्र, प्रेम, अनिल, लवकुश आदि मौके पर उपस्थित रहे।