भाकियू संघर्ष ने चलाया आसिफ चौधरी के नेतृत्व में सदस्यता अभियान
भाकियू संघर्ष ने चलाया आसिफ चौधरी के नेतृत्व में सदस्यता अभियान
गढ़मुक्तेश्वर
भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के वरिष्ठ कार्यकर्ता आसिफ़ चौधरी के नेतृत्व में गांव वैट मैं सदस्यता अभियान चलाया गया आसिफ चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया भाकियू संघर्ष के ज़िला अध्यक्ष राजेंद्र प्रधान के निर्देशन से गांव वैट में सदस्यता अभियान चलाकर भारतीय किसान यूनियन संघर्ष की सदस्यता दिलायी !सभी किसान योद्धाओं का संघर्ष की ओर से माला पहनकर जोरदार स्वागत किया गया! इस अवसर पर सदस्यता लेने वालों को संगठन की प्रति वफादार व निष्ठावान कार्यकर्ता बनाने के लिए भारतीय किसान यूनियन संघर्ष के पद जनों पर चलकर संगठन को मजबूत करेंगे! इस अवसर पर गय्यूर चौधरी,उजैर त्यागी अब्दुल क़ादिर,गुड्डू एडवोकेट फ़ुरक़ान भाई,रहीश चौधरी जब्बार मिस्त्री,शाहदत नेता वारिश चौधरी,फिरोज आबिद नासिर चौधरी,बिलाल राशिद तारीक़ नेता जी,साहिल चौधरी हाफ़िज गुफ़रान भाई आदि !