प्रवीण उर्फ बब्बू की हत्या में शामिल 25 हजार के ईनामी अभियुक्त को चांदीनगर व एसटीएफ मेरठ ने किया गिरफ्तार
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत।थाना चांदीनगर पर वादी नवीन पुत्र सतवीर निवासी ग्राम ढिकौली ने सूचना दी कि, अभियुक्त
ज्ञानेन्द्र पुत्र कृष्णपाल सिंह निवासी ग्राम ढिकौली व एक अज्ञात द्वारा उसके भाई प्रवीन उर्फ बब्बू की गोली मारकर हत्या कर दी गयी है।प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना चांदीनगर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया तथा अभियोग की विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त अरुण पुत्र राजवीर निवासी ग्राम लुहारी थाना बडौत का नाम प्रकाश में आया।जिस पर एसपी बागपत द्वारा 25,000 रुपये का ईनाम घोषित किया गया।थाना चांदीनगर पुलिस एवं एसटीएफ मेरठ की संयुक्त टीम द्वारा वांछित तथा 25,000 रुपये के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर व 3 जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना चांदीनगर पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि ज्ञानेन्द्र पुत्र कृष्णपाल व मृतक प्रवीन उर्फ बब्बू पुत्र सतवीर निवासी ग्राम ढिकौली की कई वर्षों से आपसी रंजिश चली आ रही थी। इसी रंजिश के कारण ज्ञानेन्द्र के मन में कई बार प्रवीन उर्फ बब्बू से बदला लेने की टीस उठती थी, जिसको उसने कई बार हम लोगों के सामने बताया था।28 अक्तूबर को ज्ञानेन्द्र ने अपने साथी अरुण व अक्षय निवासी ग्राम लुहारी थाना बड़ौत, लालू, सुभाष ढाका व मोनू त्यागी के साथ मिलकर मृतक प्रवीन उर्फ बब्बू की हत्या कर दी थी तथा उसके बाद हम लोग फरार हो गये थे।