सात पशु तस्करों को पुलिस ने किया गिरफ्तार भारी मात्रा में कैंटर गाड़ी में क्रूरता पूर्वक लदे पशु बरामद ।
गढ़मुक्तेश्वर
पुलिस ने चैकिंग के दौरान 07 पशु तस्करों को किया गिरफ्तार, जिनके कब्जे से भारी मात्रा में कैंटर गाड़ी में क्रूरता पूर्वक लदे पशु बरामद ।
गढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार पांडे ने जानकारी देते हुए बताया अपराध की रोकथाम एवं अवैध पशु कटान/तस्करी करने वाले अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान 07 पशु तस्करों को एनएच 09 टोल प्लाजा के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से भारी मात्रा में कैंटर गाड़ी में क्रूरतापूर्वक लदे पशु बरामद हुए हैं।
जाहिद पुत्र शहीद निवासी ग्राम तोडी थाना भोजपुर जनपद गाजियाबाद। बिलाल पुत्र नबाव . हसीन पुत्र मुकीम निवासी मौ० करीमपुरा
शाबिर पुत्र इस्लाम निवासी गण मौहल्ला मोती कालोनी सिकन्दर गेट। 5. लुकमान पुत्र ईशु निवासी मौ० मोती कालोनी ।शोएब पुत्र नाजिम निवासी मौ० मोती कालोनी सिकन्दर गेट 7. आसिफ पुत्र मुर्शरफ निवासी मौ० मोती कालोनी सिकन्दर गेट थाना हापुड नगर जनपद हापुड।
कैंटर गाड़ी नं0 यू०पी० 14 एम टी 2084 में क्रूरता पूर्वक भरे 87 पशु (जिनमें 07 पशु मृत अवस्था में बरामद किए गए!