खिलाड़ियों के प्रोत्साहन को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार कर रही है काम-मोहित बेनीवाल

विधान परिषद में एमएलसी मोहित बेनीवाल ने रखा धन्यवाद प्रस्ताव

खिलाड़ियों के प्रोत्साहन को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार कर रही है काम-मोहित बेनीवाल

खिलाड़ियों के प्रोत्साहन को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार कर रही है काम-मोहित बेनीवाल

विधान परिषद में एमएलसी मोहित बेनीवाल ने रखा धन्यवाद प्रस्ताव

लखनऊ- उत्तर प्रदेश सरकार में एमएलसी मोहित बेनीवाल ने विधान परिषद में राज्यपाल के अभिभाषण के समर्थन में धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए उत्तर प्रदेश में युवा खिलाड़ियों के प्रोत्साहन पर सदन में चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया उन्होंने कहा कि वह पश्चिमी उत्तर प्रदेश से आते हैं और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लिए मेरठ में मेजर ध्यानचंद विश्वविद्यालय का निर्माण हो रहा है जहां से देश का मान सम्मान बढ़ाने वाले खिलाड़ी निकलेंगे और देश का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि 480से ज्यादा खिलाड़ी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग स्थान से देश का नेतृत्व कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि बनारस सहारनपुर मेरठ और अन्य कहीं जगह पर उत्तर प्रदेश सरकार खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए काम कर रही है। उन्होंने एशियाई गेम्स का जिक्र करते हुए कहा कि एशियाई गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली पारूल चौधरी से जब पत्रकारों ने पूछा कि तुम्हें इतनी ऊर्जा कहां से मिलती है उन्होंने जिक्र किया कि उनके ध्यान में सिर्फ एक ही बात थी कि अगर वह एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीत लेती है तो उनकी उत्तर प्रदेश सरकार में डीएसपी की नौकरी पक्की हो जाएगी। लगातार खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए उत्तर प्रदेश सरकार काम कर रही है मोहित बेनीवाल ने खेल और खिलाड़ियों को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का धन्यवाद दिया वही देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश में हो रहे खेल और खिलाड़ियों के विकास पर भी चर्चा की।