क्रिकेट प्रतियोगिता में सुन्हैड़ा पर साकरोद की जीत , सभी ने उठाया रोमांचक मुकाबलों का आनंद

क्रिकेट प्रतियोगिता में सुन्हैड़ा पर साकरोद की जीत , सभी ने उठाया रोमांचक मुकाबलों का आनंद

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।बसी में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मैच में सुन्हैड़ा ने सांकरौद को हराकर शानदार जीत दर्ज की। ग्रामीणों ने रोमांचक मुकाबलों का भरपूर आनंद लिया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ ग्राम प्रधान संजीव नैन ने किया। पहले मुकाबले में सांकरौद और खेकड़ा की टीमें आमने-सामने हुईं, जिसमें सांकरौद ने 20 रनों से जीत दर्ज की। इस मैच में मनीष को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरा मुकाबला सुन्हैड़ा और बसी के बीच खेला गया, जिसमें सुन्हैड़ा ने 30 रनों से जीत हासिल की। इस मैच में सन्नी मैन ऑफ द मैच रहे। इस अवसर पर पीयूष नैन, पंकज प्रधान, राजेश प्रधान, जयकुमार, परवीन, मिलन, मोनू, दीपक, कपिल आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।