मथुरा में भव्य श्रीकृष्ण मंदिर निर्माण का संकल्प, संत समाज ने किया महासंवाद
मथुरा: राम मंदिर की तर्ज पर अब मथुरा में भी भगवान श्रीकृष्ण का भव्य मंदिर बनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। महाकुंभ की धरती से साधु-संतों ने हर सनातनी से इस आंदोलन में सहयोग करने का आह्वान किया है। इसके लिए गांव-गांव, बस्ती-बस्ती और घर-घर महासंवाद चलाया जाएगा।
शनिवार को सेक्टर-16 में आयोजित महासंवाद में संत समाज ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति का संकल्प लिया। श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास की ओर से महाकुंभ में महासंवाद की शुरुआत की गई, जिसमें संतों ने एकजुट होकर मंदिर निर्माण की दिशा में कदम बढ़ाने का निर्णय लिया।
11 सदस्यीय समिति का गठन
महासंवाद में यह तय किया गया कि आंदोलन को गति देने के लिए 11 सदस्यीय समिति का गठन किया जाएगा। संत समाज ने हिंदू समाज को भरोसा दिलाया कि जल्द ही मथुरा में भव्य श्रीकृष्ण मंदिर का निर्माण होगा। उन्होंने हिंदू समाज से श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होने की अपील की।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री रुक्मिणी विदर्भ पीठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी राजेश्वर माऊली सरकार के नेतृत्व में महासंवाद का आयोजन किया गया। न्यास के अध्यक्ष एडवोकेट महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के मूल गर्भगृह को तोड़कर मस्जिद का निर्माण कराया गया था, जिसे अब मुक्त कराना होगा। इसके लिए हर सनातनी को इस आंदोलन से जोड़ा जाएगा और इसे जन आंदोलन का रूप दिया जाएगा।
महासंवाद में लिए गए संकल्प:
✅ श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति का मुद्दा उठाया जाएगा।
✅ घर-घर संवाद के जरिये हर सनातनी को आंदोलन से जोड़ा जाएगा।
✅ देशभर के साधु-संतों का समर्थन लिया जाएगा।
संत समाज का कहना है कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्त नहीं हो जाती और वहां भव्य मंदिर का निर्माण नहीं हो जाता।