अवैध होर्डिंग्स, बैनर व पोस्टर के विरुद्ध अभियान का दूसरा दिन, पूरे सप्ताह जारी रहेगा अभियान

अवैध होर्डिंग्स, बैनर व पोस्टर के विरुद्ध अभियान का दूसरा दिन, पूरे सप्ताह जारी रहेगा अभियान

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।उत्तर प्रदेश शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में पालिका अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार भडाना के आदेश पर पालिका क्षेत्र में लगे हुए 9 अवैध होर्डिंग ,10 बैनर , 5 पोस्टर हटाए गये ।इस दौरान पालिका प्रवर्तन दल द्वारा वन्दना चौक से मेरठ रोड की ओर शुरू हुए अभियान में आसपास के क्षेत्र में लगे हुए, अवैध होर्डिंग्स को उतार कर टीम अपने साथ ले गई। 

जोर शोर से शुरू हुए अभियान के दूसरे दिन होर्डिंग्स और पोस्टर और बैनर उतरवाए गये। ईओ केके भडाना ने बताया कि, यह अभियान पूरे सप्ताह जारी रहेगा । उक्त अवैध होर्डिंग हटाओ अभियान के प्रभारी महेश शर्मा प्रभारी लेखाकार ,आदित्य नारायण ,सह प्रभारी अभियान , सुरेश कुमार कार्यवाहक सफ़ाई नायक व भूदेव कंपनी सफ़ाई इंचार्ज सुबोध कुमार, अपनी अपनी टीमों के साथ उपस्थित रहे ।