जिलाधिकारी द्वारा बड़ौत मंडी में संचालित दो गेहूं क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण

••गेहूं क्रय केंद्रों पर लापरवाही या अनियमितता पाई जाने पर होगी कठोर कार्रवाई : अस्मिता लाल
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बडौत।जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने बड़ौत मंडी में स्थित गेहूं क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया ,जिसमें दो गेहूं क्रय केंद्र संचालित हैं। इनमें एक केंद्र भारतीय खाद्य निगम व दूसरा खाद्य रसद विभाग द्वारा संचालित है।इस मौके पर उन्होंने केंद्र पर स्थित समस्त उपकरणों को देखा और कहा कि, किसान को लंबी लाइन में न लगना पडे , घटतौली नहीं होनी चाहिए व वाटमापी यंत्र रखा होना चाहिए , साथ ही पानी की व्यवस्था रहे।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र पर क्रय प्रक्रिया, किसानों को दी जा रही सुविधाओं तथा माप-तौल व्यवस्था का भी जायजा लिया।इस दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि ,गेहूं क्रय कार्य पूर्ण पारदर्शिता एवं समयबद्धता के साथ किया जाए। किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए पेयजल, छाया, विश्राम की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।उन्होंने मौके पर उपस्थित किसानों से भी संवाद कर उनकी समस्याएं जानी और संबंधित अधिकारियों को तत्काल निराकरण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि क्रय केंद्रों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही या अनियमितता पाई जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।