जिलाधिकारी द्वारा बडौत के गौआश्रय स्थल का निरीक्षण; टिनशैड, कैमरे व पंखे लगाने के दिए निर्देश

••गौशाला में 5 संरक्षक होने के बावजूद सफाई न मिलने पर जताई नाराजगी
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडौत। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप जनपद में गौ संरक्षण की बेहतर व्यवस्था और उन्हें अच्छा अल्पाहार हराचारा ,खल तथा चौकर आदि के पर्याप्त भंडार सहित छाया आदि मुहैया कराने के लिए सरकार कटिबद्ध है। इसी क्रम में जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने आज गौआश्रयस्थल बड़ौत का निरीक्षण किया, जिसमें 280 गोवंश संरक्षित हैं।
जिलाधिकारी ने कहा ,सभी गोवंश छाया के नीचे होने चाहिए गर्मी धूप में कोई भी गोवंश न रहे। इस हेतु उन्होंने तत्काल गौशाला में टीन शेड लगवाए जाने के निर्देश दिए व कहा, गौशाला में कैमरे भी स्थापित कराए जाएं।वहीं गौशाला में साफ सफाई न मिलने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि ,पांच संरक्षक होने के बावजूद भी गौशाला में सफाई नहीं है, यह लापरवाही है, इसमें सुधार किया जाए ,अन्यथा संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । जिलाधिकारी ने कहा कि गौशाला की बाउंड्री वाल को ऊंचा किया जाए गोवंशों को सुरक्षित व स्वस्थ रखना हम सबकी प्राथमिकता है ।
उन्होंने कहा कि गौशाला केंद्र पर अधिशासी अधिकारी व पशु चिकित्सा अधिकारी आदि के नंबर अवश्य लिखें होने चाहिए, जिससे की आवश्यकता पड़ने पर जरूरतमंद गौ वंशों के संबंध में सूचना दे सके। मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी न मिलने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि गोवंश के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था होनी चाहिए जिस टब में पानी होता है उसकी भी समय-समय पर साफ सफाई होती रहनी चाहिए। उन्होंने सभी प्रकार की पंजिका का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर एसडीएम मनीष कुमार यादव, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मनोज रस्तोगी जेई दीपक पटेल आदि उपस्थित रहे।