पहलगाम में आतंकियों द्वारा किए गए नरसंहार पर वकीलों ने की शोकसभा, केंद्र से सख्त कदम उठाने की मांग

पहलगाम में आतंकियों द्वारा किए गए नरसंहार पर वकीलों ने की शोकसभा, केंद्र से सख्त कदम उठाने की मांग

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। जम्मू कश्मीर के पहलगांव में ‌28 पर्यटकों की आतंकियों द्वारा निर्मम हत्या करने की घटना की जिला बार एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में घोर निन्दा करते हुए इसे देश की अस्मिता पर हमला बताते हुए केंद्र सरकार से सख्त कदम उठाए जाने की मांग की गई।

 जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष एड नीरज सिंह की अध्यक्षता में हुई शोक सभा में मृतात्माओं की शान्ति की प्रार्थना करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

शोक सभा में आतंकवाद को जड से समाप्त करने तथा आतंकवाद के इस तांडव में अपनों को खो चुके प्रभावित परिवारों को समुचित धनराशि सरकार से दिये जाने की मांग की गयी। इस मौके पर जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष नीरज सिंह, पूर्व अध्यक्ष जयवीर सिंह तोमर, रामकुमार तोमर, देवेन्द्र आर्य, संजय गौड़, नरेन्द्र मान, रामवतार शर्मा, महेंद्र बंसल, प्रदीप नैन,योगेन्द्र कुमार,सागर तोमर, चांद वीर राणा,आजाद धामा,संदीप ठाकुर, महेश तोमर, संजय पंवार, महकार भाटी,इन्द्र गिरी, अवधेश शर्मा, मो फिरोज, कपिल पंवार, मुकेश ढाका, प्रवेश दीक्षित, नवीन ढाका, लोकेन्द्र सिंह तोमर आदि मौजूद रहे।