स्कूल मार्ग पर जलभराव और कीचड से परेशान मासूम छात्र छात्राओं द्वारा कलेक्ट्रेट जाकर प्रदर्शन की चेतावनी

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडौत। तहसील क्षेत्र के कोताना गांव में कीचड़ जल भराव को लेकर अभिभावक ज्यादा कुछ नहींं कर पाए तो,नन्हें मुन्ने छात्र-छात्राओं ने संभाली कमान। इकट्ठा होकर किया प्रदर्शन तथा कहा कि, गांव में जब भी डीएम आएंगी ,तो उन्हें इस मार्ग का मुआयना करने तथा ग्राम पंचायत से लेकर अन्य अधिकारियों की लापरवाही को उजागर किया जाएगा।
क्षेत्र के कोताना गाँव में स्थित मन्नीराम बालिका हायर सेकेन्ड्री स्कूल के रास्ते पर पानी की निकासी न होने के कारण आवागमन बाधित होने से सर्वाधिक परेशानी नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं को उठानी पडती है।जिस कारण स्कूल जाते समय प्रदर्शन करते हुए समस्या का समाधान किए जाने की मांग जिलाधिकारी बागपत से की है । नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं का कहना है कि, रोजाना हमारी ड्रेस स्कूल जाते वक्त कीचड़ से खराब हो जाती है।
नन्हे मुन्ने छात्र-छात्राओं ने यह भी कहा कि, अगर समस्या का समाधान नहीं किया गया, तो डीएम कार्यालय पर जाकर शिकायत की जाएगी।
गाँव के इस कीचड भरे रास्ते के बीच में जलभराव और दुर्गंध युक्त कीचड के कारण आये दिन बच्चे स्कूल जाते समय संभलकर चलने के बावजूद गिर जाने हैं, उनकी ड्रे्स व बुक्स खराब हो जाती है।
दूसरी ओर ग्रामवासियों ने अवगत कराया कि ,ग्राम में साफ सफाई का कोई कार्य नही किया जा रहा है , जिससे रास्तों पर पानी की निकासी ठीक प्रकार से नहीं होती है। इस मामले को लेकर पंचायत सचिव को कई बार अवगत कराया गया, मगर आज तक भी समस्या का कोई समाधान नहीं निकल पाया।