आधा दर्जन से अधिक नलकूपों से मोटर चोरी, किसानों ने दी तहरीर
आधा दर्जन से अधिक नलकूपों से मोटर चोरी, किसानों ने दी तहरीर
बहसूमा। क्षेत्र के ग्राम मोहम्मद पुर शकिस्त के जंगल से बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने आधा दर्जन से अधिक नलकूप से मोटर स्टार्टर चोरी कर लिए और फरार हो गए। पीड़ित किसानों ने घटना की सूचना थाना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और पीड़ित किसानों को जल्द से जल्द मोटर चोर गिरोह को पकड़ने का आश्वासन दिया है।
बताते चलें कि बहसूमा थाना क्षेत्र में अज्ञात चोर बीते 2 माह में लगभग ढाई सौ से अधिक नलकूप से मोटर, स्टार्टर, केबिल चोरी कर चुके हैं। हर मर्तबा चोरी होने के बाद किसानों ने पुलिस को घटना की सूचना दी और अज्ञात चोरों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। लेकिन पुलिस ने अभी तक एक भी मामले में नलकूपों पर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज नहीं की है। इसी का फायदा उठाते हुए अज्ञात मोटर चोर गिरोह एक के बाद एक घटना को अंजाम देता रहा। फिरोजपुर और मोड खुर्द गांव के जंगल में तो कुछ किसान ऐसे भी हैं जिनके नलकूप से बीते दो माह में लगभग तीन बार मोटर स्टार्टर चोरी हो चुके हैं। पीड़ित किसान इसकी शिकायत आला अधिकारियों तक कर चुके हैं लेकिन अभी तक किसी भी मामले में कार्रवाई तो होना दूर की बात है चोरी की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। बहसूमा थाना क्षेत्र का एक भी गांव ऐसा नहीं है जिसमें इस मोटर चोर गिरोह ने नलकूप से मोटर ना चोरी किए हों। हर बार पुलिस घटना को डालती रही और चोरों के हौसले बढ़ते गए। इसी का नतीजा है कि एक बार फिर अज्ञात मोटर चोर गिरोह ने थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर शकिस गांव के जंगल से बीती रात्रि किसान नरेश चौधरी, धर्मवीर सिंह, कंवरपाल सिंह मदनपाल सिंह आदि किसानों के नलकूप से मोटर स्टार्टर चुरा लिये और फरार हो गए। घटना की सूचना थाना पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस ने हर बार की तरह इस बार भी घटनास्थल का मौका मुआयना करने के बाद किसानों को आश्वासन दिया है कि वह जल्द ही मोटर चोर गिरोह को पकड़कर पूरे मामले का खुलासा करेंगे। वही जब इस बाबत थाना प्रभारी महावीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उन्होंने मोटर चोर गिरोह को पकड़ने के लिए अलग से टीम गठित की है जो जल्दी ही मोटर चोर गिरोह को पकड़कर जेल भेजेगी।