गन्ना विकास राज्य मंत्री ने गांधी स्टेडियम में चलाया स्वच्छता अभियान

गन्ना विकास राज्य मंत्री ने गांधी स्टेडियम में चलाया स्वच्छता अभियान

ठाकुर अमित सिंह  संवाददाता  

पूरनपुर पीलीभीत - राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की 154 वीं जयंती दो अक्टूबर के उपलक्ष्य में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में एक अक्टूबर को सामूहिक स्वच्छता अभियान के तहत सुबह 10 बजे से 11 बजे तक सिर्फ एक घंटे के लिए स्वच्छता को लेकर श्रमदान करने के लिए आह्वान किया था।
    स्वच्छ भारत मिशन योजना की नौवीं वर्षगाँठ के अवसर पर "एक तारीख एक घंटा एक साथ" स्वच्छता अभियान के तहत पीलीभीत जनपद के गांधी स्टेडियम में गन्ना विकास राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने एक तारीख एक घंटा स्वच्छता ही सेवा है के अभियान का आगाज किया। इस दौरान गांधी स्टेडियम में पंजीकृत खिलाड़ियों तथा रोजमर्रा टहलने आने वालों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। राज्य मंत्री संजय सिंह गंगवार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना है कि स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत की परिकल्पना साकार हो। स्वच्छता ही सेवा है इस नारे को हम सब को मिल कर साकार करना होगा। हम सभी का दायित्व है कि अपने आसपास और अपने परिवेश में साफ-सफाई रखें। स्वच्छता से जहां साफ सुथरा नगर गांव रहेगा वहीं तमाम संचारी रोगों से भी बचाव होगा। इस मौके पर जिला क्रीड़ा अधिकारी राजकुमार, अनूप अग्रवाल, दयावती, अविनाश चन्द्र, प्रगति सिंह, महेश कुमार सहित तमाम खेल प्रेमी तथा खिलाड़ी मौजूद रहे।