जिलाधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय गौरीपुर जवाहर नगर कंपोजिट का किया निरीक्षण

संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत।जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने प्राथमिक विद्यालय गौरीपुर, जवाहर नगर कंपोजिट का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यालय में कुल 252 पंजीकृत छात्रों में से 183 छात्र उपस्थित पाए गए। उन्होंने कक्षाओं का भ्रमण कर बच्चों से पाठ्यक्रम से संबंधित जानकारी ली और उनकी शैक्षणिक स्थिति का आकलन किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मिड-डे मील की गुणवत्ता की भी जांच की , जहां रसोई में साफ-सफाई की स्थिति संतोषजनक नहीं मिली और उपयोग में लाई जा रही हल्दी के पैकेट पर निर्माण तिथि अंकित नहीं थी। इस पर उन्होंने गहरी नाराजगी व्यक्त की और साफ-सफाई बनाए रखने के स्पष्ट निर्देश दिए।उन्होंने निर्देशित किया कि विद्यालय के शौचालय पूर्ण रूप से क्रियाशील होने चाहिएं, ताकि बच्चों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को सभी खामियों को जल्द से जल्द दूर करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर मुख्य विकास नीरज कुमार श्रीवास्तव सहित आदि उपस्थित रहे।