बदमाशों के हौसले बुलंद, चौकी में घुसकर पुलिस पर बरसाई गोलियां; सिपाही घायल
दो बदमाश बाइक पर सवार होकर पुलिस चौकी पहुंचे और फायरिंग शुरु कर दी. घटना में एक सिपाही जख्मी हो गया. मौके से बदमाश फरार हो गए. पुलिस ने धरपकड़ के लिए नाकाबंदी की. चेकिंग के दौरान बदमाशों से मुठभेड़ पुलिस की हो गई.उत्तर प्रदेश के बरेली में बेखौफ बदमाशों के बुलंद हौसले पुलिस के लिए मुश्किलें बढ़ाने में लगे हैं. यहां दो बदमाश बाइक पर सवार होकर पुलिस चौकी पहुंचे और फायरिंग शुरु कर दी. घटना में एक सिपाही जख्मी हो गया. मौके से बदमाश फरार हो गए. पुलिस ने धरपकड़ के लिए नाकाबंदी की. चेकिंग अभियान के दो दौरान बदमाशों को रोका, तभी उन्होंने फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाशों के पैर पर गोली लगी और दोनों बदमाश पकड़े गए. घटना में एक सिपाही भी जख्मी हुआ, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है.