व्यापार एसोसिएशन नगर में बंद पड़े आरओ वाटर एटीएम को चलवाय जाने की मांग की।
मवाना इसरार अंसारी।संयुक्त व्यापारी एसोसिएशन मवाना का एक प्रतिनिधिमंडल अध्यक्ष शैवाल दुबलिस के नेतृत्व में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी राजीव जैन से मिला और नगर की बालिका संबंधित समस्याओं को लेकर एक मांगपत्र सौंपा। मांग पत्र में व्यापारियों ने बताया कि मवाना में 15 आर ओ वाटर के एटीएम लगे है जिसमें से 5 कार्ड वाले है 10 सिक्के वाले कुल 15 में 4 आर ओ वाटर कार्ड वाले है जो चल रहे है अधिशासी अधिकारी राजीव जैन ने मामले का संज्ञान लेते हुए तुरन्त लिपिक कालू राम को बुलाया और पूछा कि सभी आर ओ वाटर के एटीएम ठीक क्यों नही चल रहे है उस पर उन्होने बताया कि सिक्के वाले एटीएम में लोग पुराने 1 रूपये के सिक्के डाल देते है जो चलते नही है इस पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष शैवाल दुबलिश ने कहा कि एक ओर प्रदेश सरकार गांवो में पानी की सप्लाई के लिये टंकी लगा रही है दूसरी ओर नगर पालिका द्वारा पिछले पांच वर्षो में नये एटीएम तो लगाये नही और खराब एटीएम को ठीक भी नही कर पाये केवल 4 एटीएम से मवाना को कैसे पानी मिल सकेगा इस पर अधिशासी अधिकारी ने एक सप्ताह के अंदर सभी आर ओ वाटर एटी एम की रिपोर्ट मांगी और व्यापारियों से शीघ्र समस्या का समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया है। मांग पत्र देने वालों में मंडल अध्यक्ष शैवाल दुबलिश, नदीम, राजबीर चौधरी, गौरव रस्तौगी, मांगेराम मित्तल, सोनू सूर्या आदि शामिल रहे।