किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह पर हर किसी को फख्र : राजेन्द्र शर्मा
जयंती के पूर्व दिवस पर यज्ञ, गोष्ठी व माल्यार्पण
संवाददाता मनोज कलीना
बिनौली: जिवाना के गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में सभा आयोजित की गई ,जिसमें वक्ताओं ने चौधरी साहब को किसान मसीहा बताया।
चौ चरण सिंह समाज सुधार मंच के तत्वाधान में हुई सभा में रालोद राष्ट्रीय सचिव सुखबीर गठीना ने कहा कि, चौधरी साहब ने गांव गरीब किसान को देश की राजनीतिक धारा से जोड़ने का काम किया। पूर्व विधायक व राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र शर्मा ने कहा कि, किसान मजदूरों को हक़ दिलाने के लिए चौधरी साहब ने जीवन भर काम किया,इसलिए उनका जन्मदिन हर किसी के लिए फख्र करने का दिन है।
गोष्ठी से पूर्व योगाचार्य जितेंद्र आर्य ने यज्ञ संपन्न कराया, जिसमें डॉ अनिल आर्य यज्ञमान रहे। इस अवसर पर चौधरी साहब के चित्र पर पुष्पांजलि भी अर्पित की गई। रालोद जिलाध्यक्ष रामपाल धामा, जयवीर तोमर एडवोकेट, विश्वास चौधरी, जिला पंचायत सदस्य धनपाल सिंह, सतेंद्र मलिक, प्रमेंद्र तोमर, सुबोध राणा, थांबा चौधरी यशपाल सिंह, सुरेश मलिक, अरुण तोमर, महबूब अल्वी, ओमवीर तोमर, सुरेश राणा, वीर सिंह प्रधान, जितेंद्र कंडेरा आदि मौजूद रहे।