न्यायालय के आदेश की भी अवहेलना, एसआई ने हरियाणा के खोजकीपुर के पांच आरोपियों के विरुद्ध दी तहरीर
संवाददाता मो जावेद
छपरौली | टांडा गांव के खादर में किसानों के साथ मारपीट करने वाले पाँच आरोपितों के खिलाफ 174 ए का मुकदमा दर्ज। टांडा चौकी इंचार्ज धीरज कुमार ने थाने पर दी गई तहरीर में बताया कि, टीटू , प्रकाश , रमेश, अनिरुद्ध उर्फ ओधरा , भोपाल निवासीगण खोजकीपुर थाना बापौली जनपद पानीपत, हरियाणा के मकान पर दबिश दी गई जा रही है ,लेकिन आरोपित फरार चल रहे हैं। आरोपितों के घर 28 सितम्बर को एनबीडब्ल्यू प्राप्त कर दबिश दी गई । 1 अक्टूबर 2022 को आरोपितों के खिलाफ न्यायालय से धारा 82 सीआरपीसी का आदेश प्राप्त कर 15 अक्टूबर 2022 को तामील कराते हुए गांव में लाउडस्पीकर से मुनादी कराई गई तथा सीआरपीसी की 82 धारा का आदेश से लाउडस्पीकर से मुनादी कराई गई।साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर नोटिस की प्रति भी चस्पा की गई ,मगर आरोपी फरार चल रहे हैं। बताया कि, 19 दिसम्बर 2022 तक लगातार दबिश दी गई मगर, आरोपित लगातार फरार चल रहे हैं और न्यायालय के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं। आरोपित का यह कार्य 174 ए की धारा के अंतर्गत आता है। इसलिए मुकदमा दर्ज किया जाए।
इस बारे में थाना प्रभारी नितिन पांडे ने बताया कि,तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, जल्द ही आरोपितों की कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।