अवैध खुले ओयो होटल और मीट की दुकानें बंद कराने को लेकर बैठक व सांकेतिक प्रदर्शन

अवैध खुले ओयो होटल और मीट की दुकानें बंद कराने को लेकर बैठक व सांकेतिक प्रदर्शन

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | अवैध होटलों और अवैध मीट की दुकानों से समाज और धार्मिक आस्थाओं पर कुठाराघात का आरोप लगाते हुए शीघ्र रोक लगाए जाने की मांग को लेकर हिन्दू जागरण मंच हुआ सक्रिय | नगर की छपरोली चुंगी स्थित जिला कार्यालय कार्यकर्ताओं ने जिला सह संयोजक जयकुमार कंडेरा के नेतृत्व में बैठक करते हुए सांकेतिक प्रदर्शन भी किया |

बैठक में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कहा कि ,नगर में चल रही अवैध मीट की दुकानें व अवैध होटल ,जो ओयो के नाम से चल रहे हैं यह सब लोकल पुलिस के संरक्षण में धड़ल्ले से चल रहे हैं | कहा कि,ओयो होटल अगर बंद नहीं हुए ,तो हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे |

बैठक में यह मुद्दा भी जोरशोर से उठा कि,नगर में धड़ल्ले से चल रहे अवैध मीट की दुकानों की आड़ में गोकशी का धंधा भी फल फूल रहा है ,जिसे हिंदू जागरण मंच किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेगा | इन अवैध दुकानों को बंद कराने की मांग को लेकर बैठक के उपरांत प्रदर्शन किया किया गया | बैठक में अमन शर्मा नगर संयोजक शुभम शर्मा वैभव शर्मा शिवम चौधरी चिराग अग्रवाल वरदान शर्मा पुष्पेंद्र चौधरी वासु जैन आदित्य ठाकुर हर्ष गुप्ता अंश शर्मा अंश शर्मा गौरव चौधरी रमेश चौधरी के अलावा काफी संख्या में हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता मौजूद रहे |