हत्याभियुक्तों को शरण देने और फिर घर से भगाने के आरोप में तीन गिरफ्तार

हत्याभियुक्तों को शरण देने और फिर घर से भगाने के आरोप में तीन गिरफ्तार

बडौत | कुछ युवकों द्वारा झगड़ा होने की बात कहकर घर से बुलाए गए युवक की हत्या के बाद दबिश के दौरान प्रकाश में आए अभियुक्तों को उनके परिजनों द्वारा शरण दी गई तथा अभियुक्तों को घर से भगा दिया |पुलिस ने शरण देने के अपराध में तीन को किया गिरफ्तार |

बता दें कि,कंडेरा निवासी सुशील के पुत्र विपुल को गत दिवस कुछ युवकों द्वारा झगड़ा होने की बात कहकर घर से बडौत बुलाया गया था | वाजिदपुर - लोहड्डा मार्ग के बीच विपुल को गाली मारकर अभियुक्त फरार हो गये थे | घायल विपुल को लोगों ने बडौत के ही निजी नर्सिंग होम में भर्ती करा दिया था, किंतु हालत गंभीर होने के चलते मेरठ रैफर कर दिया गया था, जहां उसकी मौत हो गई थी |

मृतक के भाई मुकुल अहलावत द्वारा घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई कि, वाजिदपुर निवासी अभियुक्त विशाल व उसके भाई व अन्य अज्ञात द्वारा विपुल की गोली मारकर हत्या कर दी गई | 

पुलिस द्वारा तत्काल प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए विवेचना शुरू की, जिसपर तथ्य सामने आए कि, विशाल ने मृतक के एक दोस्त का एक आपत्तिजनक वीडियो बना लिया था, उस वीडियो को डिलीट कराने के लिए दो पक्षों में विवाद हुआ और उसी दौरान विशाल और उसके साथियों ने विपुल की हत्या कर दी | 

पुलिस द्वारा विवेचना व दबिश के दौरान सामने आया कि, वाजिदपुर निवासी अशोक पुत्र ओमप्रकाश, सतेन्द्र पुत्र शिवकुमार तथा अनिल पुत्र सुखपाल द्वारा अभियुक्तों को शरण दी गई तथा उनको घर से भगा दिया | पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही शुरू की |