उजमा के परिवार ने बाकी हत्यारों को भी पकड़ने की मांग की

उजमा के परिवार ने बाकी हत्यारों को भी पकड़ने की मांग की

सवांददाता - अवनीश शर्मा 

- पुलिस के खुलासे से संतुष्ट नहीं है परिजन

- कहां अकेला नहीं कर सकता इतना बड़ा हत्याकांड

थानाभवन- पुलिस ने 12 साल से फरार चल रहे उजमा के हत्यारे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अब उजमा के परिवार वालों ने उच्च अधिकारियों से हत्या में शामिल अन्य हत्यारों को भी पकड़ने एवं हत्या के सही खुलासे की मांग की है। उजमा के परिवार वालों ने पुलिस के खुलासे से असंतुष्टि जताई है।

शामली जनपद की थानाभवन पुलिस ने 12 साल पहले कस्बा निवासी उजमा की हत्या के मामले में फरार चल रहे हत्यारे अलीमुद्दीन निवासी झारखंड को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उजमा के परिवार वालों ने थाना प्रभारी से मिलकर इस मामले में हत्या के कई पहलुओं पर भी जांच करने की मांग की। जिसके बाद पुलिस से संतुष्टि न मिलने के कारण अब उजमा के परिवार वालों ने उच्च अधिकारियों से मिलने का मन बनाया है। उजमा के भाई आदिल का कहना है कि उनके पिता खालिद न्याय मिलने की आस में इस दुनिया से रुखसत हो गए। उन्होंने उजमा के हत्यारों को पकड़ने के लिए परिवार सहित कई बार पुलिस के चक्कर काटे, लेकिन उनके जीते जी उन्हें न्याय नहीं मिला और अब पुलिस ने प्रकाश में आए अलीमुद्दीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि उनके मन में अब भी कई सवाल हैं परिवार वालों का कहना है कि उजमा की हत्या में केवल अलीमुद्दीन अकेला शामिल नहीं हो सकता कई और लोग उसके साथ हत्या में शामिल रहे हैं। उन लोगों को भी गिरफ्तार किया जाए हत्या कैसे की गई है उसकी भी उन्हें सही जानकारी नहीं मिल पाई। जबकि उजमा के शरीर का कुछ हिस्सा भी गायब था। उसके बारे में भी पूछताछ हो कि हत्यारे ने किस चीज से और किस तरह से हत्या को अंजाम दिया था। कई सवाल अभी भी अधूरे ही हैं। उस समय पुलिस कर्मचारियों ने उन्हें यह आश्वासन दिया था कि मुख्य आरोपित अलीमुद्दीन के पकड़े जाने के बाद हत्या का सही खुलासा होगा लेकिन अब केवल अलीमुद्दीन को ही जेल भेज कर उजमा का मामला शांत कर दिया गया। परिवार वालों का कहना है कि वह उच्च अधिकारियों से मिलकर अब हत्या के कई पहलुओं पर जांच की मांग करेंगे उन्हें तभी शांति मिलेगी।

यह सवाल अभी भी अधूरे जिनका नही मिला जवाब

हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद नहीं हुआ

उजमा का शरीर का बाकी हिस्सा हत्यारे ने कहां छुपाया था

किन लोगों के साथ मिलकर अलीमुद्दीन ने उजमा की हत्या की थी

परिवार का आरोप कि अकेला व्यक्ति इस तरह का हत्याकांड नहीं कर सकता

हत्या में शामिल अन्य लोगों को भी सजा मिले

रिमांड पर लेकर पूछताछ करने की अपील

खुलासे से पहले पुलिस ने उन्हें कोई सूचना नहीं दी अखबारों के माध्यम से उन्हें जानकारी मिली