चित्रकूट-गरीबों को ठण्ड से बचाने के लिए वितरित किए कम्बल।

चित्रकूट-गरीबों को ठण्ड से बचाने के लिए वितरित किए कम्बल।

चित्रकूट: जनपद में हाड कपाउ शीतलहर के चलते लोगों को सर्दी से राहत दिलाने के लिए जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने उप जिलाधिकारी सदर को तहसील क्षेत्र के असहाय तथा कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों एवं गरीब महिलाओं को कंबल वितरित करने के निर्देश दिए हैं। जिसके बाद से एसडीएम सौरभ यादव के मार्गदर्शन में क्षेत्रीय लेखपालों द्वारा प्रतिदिन कंबल बांटे जा रहे हैं।

    जनपद में धीरे-धीरे बढ़ रही कड़ाके की ठंड एवं सर्दी के मौसम को देखते हुए जिलाधिकारी के निर्देश एवं एसडीएम के मार्गदर्शन में लेखपाल राजेश वर्मा और भाजपा महिला मोर्चा की महामंत्री विनीता द्विवेदी ने गुरुवार को कर्वी तहसील क्षेत्र के रानीपुर भट्ट गांव में गरीब एवं जरूरतमंद वृद्धजन व मात्र शक्तियों को ठंड से बचाव के लिए 50 कंबलों का वितरण किया। उप जिलाधिकारी ने लेखपाल को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में ठंड से कोई भी जन हानि नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अत्याधिक ठंड व शीतलहर से उत्पन्न होने वाली समस्याओं के दृष्टिगत निराश्रित एवं असहाय तथा कमजोर वर्ग के असुरक्षित व्यक्तियों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कंबलों का वितरण किया गया है।