चित्रकूट-टप्पेबाजी गैंग का पर्दाफाश, टप्पेबाजी की 2 घटनाओं का हुआ खुलासा - 4 अन्तर्जनपदीय टप्पेबाज गिरफ्तार।

चित्रकूट: पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देश पर अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों के विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी राजापुर निष्ठा उपाध्याय के पर्यवेक्षण में राजापुर पुलिस टीम द्वारा टप्पेबाजी गैंग का पर्दाफाश करते हुये 4 अन्तर्जनपदीय टप्पेबाजों को बोलेरो कार, सोने चांदी के जेवरात, तमंचा व अन्य सामग्री के साथ गिरफ्तार किया गया।  

   राजापुर थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज चैधरी एवं उनकी टीम द्वारा छीबो मोड़ से लालता रोड की तरफ से आ रही बोलेरो कार से राजा पटेल निवासी करछना थाना करछना, गुड्डू उर्फ मो कासिम निवासी ग्राम जसरा थाना घूरपुर, प्रेम चन्द्र भारती निवासी ग्राम रेही थाना बारा व संजय पटेल निवासी ग्राम रेही थाना बारा प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया। जमा तलाशी से आरोपी संजय पटेल के कब्जे से तमंचा बरामद हुया व अन्य तीनों आरोपियों के कब्जे से 1-1 मोबाइल फोन बरामद किया गया। साथ ही बोलेरो कार के अगले डैशबोर्ड से सोने व चांदी के जेवरात व 4000 रुपये नगद बरामद हुये। 

   आरोपियों ने पूंछतांछ में बताया कि वह गैंग बनाकर लोगों को अपनी गाड़ी में बैठाकर उनके साथ टप्पेबाजी की घटना करते हैं। उनके गिरोह का सरगना संजय पटेल है। कुछ दिन पूर्व थाना मऊ के लालता रोड से अपनी इसी गाडी में एक दम्पत्ति को बैठाकर उसके बैग से चोरी हुए आभूषण को बेंचकर कुल 80000 रुपये प्राप्त हुए थे। जिसे उन लोगों ने खर्च कर दिया है, उसमें से ही 4000 रुपये बचा है। साथ ही फरवरी माह के अन्त में राजापुर चैराहे के पास से एक दम्पत्ति को इसी गाडी में बैठाकर रास्ते में उनके बैग से आभूषण चोरी किये थे, जिन्हे बांदा बेंचने जा रहे थे। बोलेरो कार के सम्बन्ध में बताया कि यह कार राजेश कुमार पुत्र राजकरन निवासी करछना प्रयागराज की है। जिसे मासिक किराये पर लिए हुये हैं।

  शस्त्र बरामदगी के सम्बन्ध में आरोपी संजय पटेल के विरुद्ध थाना राजापुर में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। 

   गिरफ्तारी के दौरान उप निरीक्षक सिद्धनाथ राय, अनिल कुमार, शैलेन्द्र सिंह, आरक्षी लवकुश यादव, मनोज यादव, चन्दन, मऊ थाना आरक्षी शुभम कुमार, पुष्पेन्द्र आदि शामिल रहे।