जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने अपने अपने कार्यालयों में सुनी जनसमस्याएं
ब्यूरो रिपोर्ट-शिवमंगल अग्रहरि
चित्रकूट -
उत्तर प्रदेश सरकार योगी आदित्यनाथ महराज के मंशानुरूप नित्य की भांति जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एवं पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दूर -दराज से आईं जनता- जनार्दन की जन सुनवाई करते हुए फरियादियों की जन समस्याएं सुनी एवं जिले के मुखिया अभिषेक आनंद और पुलिस विभाग के मुखिया अतुल शर्मा ने जनता के द्वारा जनसुनवाई के दौरान मिलीं शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों से संबंधित समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देश देते हुए कहा कि हम और आप सभी की नैतिक जिम्मेदारी है
की शासन की मंशा के अनुरूप त्वरित निस्तारण करें एवं फरियादियों के साथ कुशलता से पेश हों फरियादियों को अपनी समस्याओं को रखने में कोई परेशानी ना हों और वो खुलकर अपनी समस्याओं को रखें और हम सब उनकी समस्याओं को गंभीरता पूर्वक निपटाये यही हम सब की ड्यूटी है।
जन सुनवाई के दौरान समस्याओं से संबंधित विभागों से संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।