दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में चित्रकूट ने नोएड को 22 रनों से हराया
चित्रकूट: स्थानीय सुरेंद्र पाल ग्रामोदय विद्यालय उद्यमिता खेल परिसर में आयोजित किए जा रहे चित्रकूट चैलेंज कप 2022 के पूल बी के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में स्थानीय चित्रकूट स्पोर्ट्स क्लब कर्वी ने मास्टर क्लास क्रिकेट एकेडमी नोएडा को 22 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। मैच के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष साधना पटेल एवं समाजसेवी व्यापारी नेता पंकज अग्रवाल, लेफ्टिनेंट सुनील दुबे, मनोज सैनी, कालिका प्रसाद श्रीवास्तव, इंजी. राजेश त्रिपाठी, मदन तिवारी प्राचार्य, राजकुमार याज्ञिक वरिष्ठ पत्रकार आदि ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ कराया।
टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चित्रकूट की टीम ने अक्षत के नॉट आउट 51, सतनाम के 48 एवं सौरव सिंह के 28 रनों के योगदान से निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 183 रन बनाए। नोएडा की ओर से दुर्गा एवं वैदेही ने 2-2 एवं जगदीश तथा शेखर ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। 183 रनों के लक्ष्य को प्राप्त करने उतरी नोएडा की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट खोए और पूरी टीम 18.2 ओवरों में 10 विकेट खोकर 161 रन ही बना सकी। नोएडा की ओर से पवन ने सर्वाधिक 44 रन बनाए। चित्रकूट की ओर से पीयूष, अनुज, सतनाम ने दो-दो जबकि सौरव एवं अक्षत एक-एक खिलाड़ी को आउट किया। चित्रकूट के सतनाम को उनके विशेष प्रदर्शन के कारण मैन ऑफ द मैच चुना गया।
मैच के अंपायर शिवाकांत त्रिवेदी, अरुण कुमार, कॉमेंटेटर सर्वेश निगम, स्कोरर भूषण सिंह रहे। कल पूल बी का दूसरा सेमीफाइनल मैच चित्रकूट स्पोर्ट्स क्लब कर्वी एवं कानपुर के बीच खेला जाएगा।