प्राधिकरण सचिव ने पैनल अधिवक्ताओं के कार्यों की समीक्षा कर दिए निर्देश।

प्राधिकरण सचिव ने पैनल अधिवक्ताओं के कार्यों की समीक्षा कर दिए निर्देश।

चित्रकूट ब्यूरो: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश विकास कुमार प्रथम के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अपर जिला जज नीलू मैनवाल ने शनिवार को पैनल अधिवक्ताओं व लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम में नियुक्त अधिवक्ताओं की बैठक ली।

    बैठक में पैनल अधिवक्ताओं व लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम में नियुक्त अधिवक्ताओं द्वारा किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी। बैठक में चीफ गया प्रसाद निषाद, कुलदीप सिंह व योगेन्द्र सिंह, सहायक लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल तथा पैनल अधिवक्ता दमयन्ती, नीरू गुप्ता, राममिलन मिश्र, रजनीश, सुशील कुमार सिंह, विनय कुमार आदि मौजूद रहे।

    जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव अपर जिला जज नीलू मैनवाल ने बताया कि माॅनीटरिंग एवं मेंटोरिंग समिति की बैठक मॉनीटरिंग एवं मेंटोरिंग समिति के अध्यक्ष अपर जिला जज अनुराग कुरील की अध्यक्षता में हुई। जिसमें शिवशंकर उपाध्याय वरिष्ठ अधिवक्ता सदस्य माॅनीटरिंग एवं मेंटोरिंग समिति उपस्थित रहे। समिति द्वारा पैनल अधिवत्ता और लीगल एड डिफेन्स काउन्सिल सिस्टम के अधिवक्ताओं के कार्यों की समीक्षा की गयी।

   इसी क्रम में प्राधिकरण सचिव ने बताया कि धारा 138 एनआई एक्ट इब्रान हुसैन बनाम सोनू में वादी इब्रान हुसैन द्वारा न्यायालय में दायर किया गया था। जिसे सिविल जज (सीडि) एफटीसी न्यायालय द्वारा सुलह समझौता के लिए मध्यस्थता केन्द्र को सन्दर्भित किया गया था। मध्यस्थता केन्द्र के मध्यस्थ राहुल शर्मा एडवोकेट द्वारा लगभग तीन वर्ष से चल रहे इस मामले में दोनों पक्षों के मध्य सुलह कराया गया। इसके बाद दोनों पक्षों द्वारा सुलहनामा दाखिल किया गया।