चित्रकूट-शिक्षक समस्याओं का होगा तत्काल निदान - प्रेमचंद शिवहरे।
- जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ का ब्लॉक इकाई चित्रकूट का चुनाव संपन्न
चित्रकूट: पूर्व घोषित एजेंडा के अनुसार पूर्व माध्यमिक उत्तर प्रदेश की जूनियर हाई स्कूल शिक्षक संघ जनपद की क्षेत्र इकाई का निर्वाचन संपन्न हुआ।
चुनाव पर्यवेक्षक बद्रीनारायण दीक्षित, चुनाव अधिकारी रामकृष्ण पांडेय, विनय कुमार पांडेय की देखरेख में बीआरसी कर्वी में सभी सम्मानित सदस्यों की उपस्थिति में निर्वाचन संपन्न हुआ। जिसमें सर्वप्रथम प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक नामांकन पत्रों का वितरण किया। 11 बजे से 11ः30 तक नामांकन पत्रों की जांच हुई। 11ः30 से 12 बजे तक नाम वापसी, दोपहर 1 बजे से निर्वाचन के लिए समय निर्धारित किया गया। जिसके तहत अध्यक्ष व मंत्री पद पर एक-एक नामांकन प्राप्त हुए। नामांकन पत्रों की जांच के बाद दोनों नामांकन सही पाए गए। जिससे अध्यक्ष पद पर संजीव कुमार श्रीवास्तव व मंत्री पद पर प्रेमचंद शिवहरे निर्विरोध निर्वाचित हुए। नवनिर्वाचित अध्यक्ष संजीव कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि समस्त शिक्षकों की जो भी समस्याएं होगी, उनसे अधिकारियों से संपर्क करके उनको सही तरीके से निपटाया जाएगा। महामंत्री प्रेमचंद शिवहरे ने कहा कि जो भी शिक्षकों की समस्याएं होंगी, उनका हर हाल में निस्तारण कराया जाएगा। साथ ही जहां भी समस्या होगी, उसको दूर करने का प्रयास किया जाएगा। शिक्षकों के देयकों सहित छुट्टी सैंक्शन में आ रही समस्याओं को दूर कराया जाएगा। उन्होंने कहा किकिसी भी शिक्षक-शिक्षिका को चिकित्सीय अवकाश, बाल देखभाल अवकाश या किसी भी प्रकार का देयक इनकम टैक्स में आ रही समस्याओं का तत्काल निदान कराया जाएगा।
इस मौके पर मूरत ध्वज पांडेय, मिथिलेश कुमार यादव, विनय कुमार पांडेय, विनोद कुमार मिश्रा, रामनारायण पांडेय, नीलाभ गुप्ता, वंदना वर्मा, राधेश्याम सिंह, विजय कुमार पांडेय, विद्यासागर सिंह, दीनानाथ परमेश्वरी दीन, त्यागी श्रीपाल, कबीर, राज किशोर सिंह, विष्णु दत्त, बादल, निदेशक बचपन डे केयर सेंटर शिवरामपुर उमेश कुमार आदि मौजूद रहे।