चित्रकूट: सरकारी योजनाओं का लाभ अब गांव में ही मिलेगा, ग्रामीणों को जागरूक करने की पहल।

चित्रकूट: सरकारी योजनाओं का लाभ अब गांव में ही मिलेगा, ग्रामीणों को जागरूक करने की पहल।

चित्रकूट (ब्यूरो): जिले के सदर ब्लॉक की ग्राम पंचायत अकबरपुर में शुक्रवार को आयोजित "गांव की समस्या, गांव में समाधान" कार्यक्रम ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में आयोजित इस जन चौपाल में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभों के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी गई।

इस अवसर पर डीएम ने आयुष्मान कार्ड, कृषि विभाग की योजनाओं, मिशन शक्ति और राजस्व विभाग के कार्यों से संबंधित स्टालों का अवलोकन किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि लाभार्थियों का काम प्राथमिकता से निपटाया जाए। उन्होंने कहा, "अब गांव में ही समस्याओं का समाधान किया जाएगा, जिससे ग्रामीणों को कलेक्टरेट और तहसील का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा।"

डीएम ने यह भी बताया कि जल्द ही शासन द्वारा सभी किसानों का गोल्डन कार्ड जारी किया जाएगा, जिसका उपयोग वे लोन, किसान सम्मान निधि, खाद और बीज प्राप्त करने के लिए कर सकेंगे।

मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर ने आयुष्मान कार्ड की अहमियत और 70 वर्ष से ऊपर के लोगों के लिए इलाज की सुविधा के बारे में बताया। उन्होंने कहा, "अगर 11 महीने से लेकर 1 वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण नहीं हुआ है, तो इसे प्राथमिकता से कराना जरूरी है।" साथ ही, उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए गए शौचालयों के इस्तेमाल और पॉलीथीन का प्रयोग न करने की अपील की।

इस कार्यक्रम में डीसी एनआरएलएम, डीसीमनरेगा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी और अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित थे। सभी ने मिलकर ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने और स्वास्थ्य व स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।

ग्रामीणों को अब मिलेगा गांव में ही समाधान, सरकारी योजनाओं का हो रहा सशक्त प्रचार