जल जीवन मिशन: डीएम ने की कार्यों की प्रगति की समीक्षा, जल्द पूरा करने के दिए निर्देश।

जल जीवन मिशन: डीएम ने की कार्यों की प्रगति की समीक्षा, जल्द पूरा करने के दिए निर्देश।

चित्रकूट। जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में विकासखंड कर्वी स्थित जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर डिलौरा में जल जीवन मिशन के तहत जन चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायतों में पाइपलाइन, नल कनेक्शन, और पानी की सप्लाई जैसे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों, निर्माण कंपनियों और संबंधित कर्मचारियों को निर्देश दिया कि कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से शीघ्र पूर्ण करें।

ग्राम प्रधानों ने साझा की समस्याएं

समीक्षा बैठक में ग्राम प्रधानों ने बताया कि कुछ घरों में अभी पानी की आपूर्ति और सड़क पुनर्स्थापन कार्य बाकी हैं। इस पर डीएम ने निर्माण एजेंसियों एलएनटी और जीवीपीआर को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि कार्य की धीमी प्रगति पर भारत और उत्तर प्रदेश सरकार की टीम द्वारा जांच कराई जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्यदायी संस्थाओं को निर्धारित समय सीमा में काम पूरा करना होगा, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

तीन मुख्य उद्देश्य: कनेक्शन, सप्लाई, और गुणवत्ता

जिलाधिकारी ने बताया कि जल जीवन मिशन का मुख्य उद्देश्य हर ग्राम पंचायत में पेयजल कनेक्शन, नियमित आपूर्ति और जल की गुणवत्ता सुनिश्चित करना है। उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों से 15 दिनों के भीतर कार्यों की प्रगति पर फीडबैक देने का निर्देश दिया, ताकि आगे की योजना तय की जा सके।

टीम को मिली जिम्मेदारी, वितरित हुए प्रमोशनल किट्स

कार्यक्रम के दौरान प्रधानों, ग्राम पेयजल स्वच्छता समिति के सदस्यों और ग्रामीणों को मिशन से जुड़े टी-शर्ट, कैप, बैग और कॉन्फ्रेंस पैड वितरित किए गए। डीएम ने उपस्थित लोगों से पेयजल से जुड़ी समस्याओं को समय रहते रिपोर्ट करने का आग्रह किया।

सम्मानित अधिकारी और प्रतिनिधि रहे मौजूद

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह, अधिशासी अभियंता आशीष भारती, टीपीआई अभय नारायण दीक्षित, और प्रधान संघ के अध्यक्ष विष्णु कांत पांडेय सहित अन्य अधिकारी और पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे।

जल जीवन मिशन: गांव-गांव तक पहुंचाने का लक्ष्य

इस आयोजन के माध्यम से जल जीवन मिशन को प्रत्येक गांव तक प्रभावी ढंग से लागू करने और ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के प्रयासों पर जोर दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि यह योजना गांवों की जीवनरेखा बनेगी और हर घर को पानी का कनेक्शन मुहैया कराएगी।