पुलिस की बड़ी सफलता: दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार।
चित्रकूट: पुलिस ने दुष्कर्म के एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक चित्रकूट, श्री अरुण कुमार सिंह के निर्देशन में की गई, जो अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत हुई।
17 दिसंबर 2024 को थाना रैपुरा के अंतर्गत एक महिला ने पुलिस को सूचना दी थी कि आरोपी दिनेश उर्फ कुच्ची ने उसकी पुत्री के साथ दुष्कर्म किया और विरोध करने पर उसे और उसके परिवार को गालियाँ देने के साथ जान से मारने की धमकी भी दी। इस सूचना पर थाना रैपुरा में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।
पुलिस की विशेष टीम ने अथक प्रयासों के बाद आरोपी की तलाश शुरू की। 22 दिसंबर 2024 को उ0नि0 श्री राजेश कुमार के नेतृत्व में रैपुरा पुलिस टीम ने आरोपी दिनेश उर्फ कुच्ची को गिरफ्तार कर लिया।
अपर पुलिस अधीक्षक श्री चक्रपाणि त्रिपाठी और क्षेत्राधिकारी श्री जयकरन सिंह की निगरानी में इस ऑपरेशन को सफल बनाया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम:
1. उ0नि0 श्री राजेश कुमार, थाना रैपुरा
2. आरक्षी आकाश सेन
इस सफलता से पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अपनी कड़ी कार्यवाही को और भी मजबूत किया है और इस घटना को लेकर स्थानीय नागरिकों में विश्वास बढ़ाया है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी, ताकि अपराधियों में डर पैदा किया जा सके।