महाकुंभ मेला 2025: राजापुर होल्डिंग एरिया में तैयारियां तेज, अधिकारियों ने किया निरीक्षण।

प्रयागराज। महाकुंभ मेला 2025 की भव्यता और व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी पूरी सक्रियता से जुटे हुए हैं। इसी क्रम में, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री उमेश चंद्र निगम और अपर पुलिस अधीक्षक श्री चक्रपाणि त्रिपाठी ने राजापुर स्थित होल्डिंग एरिया का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने मेला क्षेत्र में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष निर्देश दिए। श्री निगम ने उपजिलाधिकारी मऊ को निर्देशित किया कि होल्डिंग एरिया का समतलीकरण शीघ्र कराकर वहां बैनर और होर्डिंग्स लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बैरिकेडिंग, पर्याप्त लाइटिंग, और पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि
अधिकारियों ने निर्देश दिया कि दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इसके लिए मोबाइल टॉयलेट्स और अन्य आवश्यक सुविधाओं की समुचित व्यवस्था की जाए। उन्होंने जोर देकर कहा कि होल्डिंग एरिया में समन्वय और अनुशासन बनाए रखना प्राथमिकता होनी चाहिए।
अधिकारियों की मौजूदगी
निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी राजापुर श्री आलोक कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे। सभी अधिकारियों ने मेला क्षेत्र की तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक सुधारों पर चर्चा की।
महाकुंभ में लाखों श्रद्धालुओं के स्वागत की तैयारी
प्रशासन की इस सक्रियता से स्पष्ट है कि महाकुंभ मेला 2025 को लेकर सरकार और प्रशासन पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं। श्रद्धालुओं की सुखद यात्रा और अनुभव के लिए व्यवस्थाओं को प्राथमिकता दी जा रही है।
महाकुंभ मेला 2025 में लाखों श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना को देखते हुए यह तैयारियां एक महत्वपूर्ण कदम हैं।