विश्व हिन्दू महासंघ का स्थापना दिवस व हनुमान जयंती पर ज्योति फार्म्स में समारोह आज, आएंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडौत। विश्व हिन्दू महासंघ का स्थापना दिवस आज। हनुमान जयंती सहित महासंघ के स्थापना दिवस समारोह के लिए इसबार जनपदीय शाखा को मिली बड़ी जिम्मेदारी। आएंगे राष्ट्रीय और प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी। जिले के वरिष्ठ हिन्दू नेताओं को भी समारोह के लिए दिया निमंत्रण। स्थापना दिवस को हिंदूत्व उत्कर्ष दिवस के रूप में मनाए जाने की हुई घोषणा। नगर के ज्योति फार्म्स में तैयारियों को दिया अंतिम रूप।
बताया कि,राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को कालका पीठाधीश्वर महन्त सुरैन्दनाथ सहित देश और प्रदेश स्तर के महासंघ से संबद्ध नेतागण समारोह में प्रतिभाग करेंगे तथा युवाओं में संगठन के प्रति एकजुटता का भी आह्वान करेंगे। महासंघ के जिला प्रभारी डॉ दीपक गौतम ने बताया कि, कार्यक्रम के प्रभारी पश्चिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष बिल्लू प्रधान को बनाया गया है उनके दिशा निर्देश पर कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप देकर तैयारी की जा रही है ,जिसके लिए जिलाध्यक्ष विवेक राणा जिला संयोजक रामकुमार शर्मा महामंत्री वैभव राजपूत आकाश कंसल डॉ सुशील शर्मा डॉ दिव्या उज्जवल मीनाक्षी सिसोदिया अजय निरवाल विपुल भारद्वाज कुलदीप शर्मा सुभाष एड अमित जैन दीपक कुमार जैन उज्जवल जैन आदि जुटे हैं।