मुबारिकपुर से गायब युवती के परिजनों ने सीएम से लगाई गुहार, लव जेहाद का बताया मामला

संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।क्षेत्र के मुबारिकपुर गांव से एक युवक पड़ोसी युवती को बहका फुसला कर भगा ले गया। ग्रामीणों ने इसे लव जिहाद का मामला बताते हुए मुख्यमंत्री से कार्यवाही कराने की मांग की है।
मुबारिकपुर गांव में 9 अप्रैल को एक युवती गायब हो गई थी। युवती के पिता ने दूसरे संप्रदाय के पड़ोसी युवक पर उसे बहका फुसला कर भगा ले जाने का आरोप लगाया। उसने कोतवाली में उसके खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कराने के लिए तहरीर भी दी। शुक्रवार को ग्रामीण पवन, सुनील, रामभूल, मनोज, मोहित, पंकज आदि ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई।आरोप है कि, युवती का अपहरण लव जिहाद के लिए किया गया हैं। शिकायत के बावजूद खेकड़ा पुलिस युवती को बरामद करने और आरोपी को गिरफ्तार करने में लापरवाही बरत रही है, जबकि गांव में इस घटना को लेकर तनाव बना हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने और युवती को जल्द बरामद करवाने के मांग की है।