बसी का हिमांशु हत्याकांड, मुख्य आरोपी अक्षय फौजी के घर की कुर्की की गई

बसी का हिमांशु हत्याकांड, मुख्य आरोपी अक्षय फौजी के घर की कुर्की की गई

••बसी गांव में हुई थी मेरठ के चुर के हिमांशु की हत्या

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।क्षेत्र के बसी गांव में भांजे हिमांशु की हत्या के मुख्य आरोपी के संपत्ति की पुलिस ने शुक्रवार को कुर्की की। घर का सभी सामान कोतवाली में लाया गया।

मेरठ के छुर गांव का रहने वाला हिमांशु पिछले वर्ष 30 दिसंबर को बसी गांव में मां के यहां आया था।उसी रोज उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सबूत मिटाने के लिए शव को पुरा महादेव के पास हिंडन नदी में फेंक दिया गया था। हिमांशु के पिता धीर सिंह ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने 4 जनवरी को हिमांशु के मामा-मामी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। दो अन्य आरोपियों ने न्यायालय में समर्पण कर दिया था। घटना में हिमांशु के मामा के लड़के अक्षय फौजी को मुख्य आरोपी बनाया गया था। घटना के बाद से वह फरार चल रहा था।शुक्रवार को पुलिस ने उसकी संपत्ति की कुर्की कर ली।

 कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद ने बताया कि कुर्की की कार्रवाई न्यायालय के आदेश पर की गई है। घर का सभी सामान कुर्क करने के बाद कोतवाली पर जमा कर दिया गया।