निर्माण श्रमिकों को आपदा राहत सहायता योजना का लाभ दिलाने को जिलाधिकारी ने की बैठक
••श्रम कार्ड बनवाए जाने के लिए सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय में करें संपर्क
••24553 श्रमिकों को दिया जाएगा पोषण भत्ता
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत।ग्रेप 4 के अन्तर्गत 25 नवंबर से निर्माण गतिविधियों के बन्द होने के कारण निर्माण श्रमिकों को जीवन निर्वाह भत्ता दिये जाने के संबंध में आज जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में संबंधित अधिकारियों व निर्माण श्रमिक यूनियन के पदाधिकारी के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा, आपदा राहत सहायता योजना के तहत जनपद में जो 24,553 श्रमिक पंजीकृत हैं,उन्हें अनुदान दिया जाएगा, उनको पोषण भता प्रति सप्ताह ₹1000 दिया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने भट्ठा एसोसिएशन को निर्देश दिए कि, निर्माण श्रमिकों को रहने सहने की सुविधा दी जाए व उनके साथ मानवता का व्यवहार किया जाए। उन्होंने श्रम विभाग को निर्देशित किया कि, श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का फ्लेक्स बैनर प्रत्येक ईंट भट्ठे पर लगा होना चाहिए और सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार मजदूरों के हित में किया जाए, जिससे कि अधिक से अधिक मजदूरो को योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व पंकज वर्मा, सहायक श्रमायुक्त विनीता सिंह आदि उपस्थित रहे।