सरकारी बंजर भूमि पर अतिकमण करने व अवैध रूप से निर्माण किए जाने को लेकर प्रदर्शन व ज्ञापन
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडौत। ग्राम कोताना के लोगों ने तहसील पर प्रदर्शन करते हुए गाँव की बंजर भूमि पर अवैध तरीके से अतिक्रमण और फिर उसपर निर्माण किए जाने सहित बेचे जाने की भी शिकायत तहसील दिवस में की।
तहसील बडौत, जनपद बागपत में गाजी कोताना खसरा न० 884 रकबा 31-21-1 हैक्टेयर भूमि को मंगता, असगर, अख्खार पुत्रगण भूरु फेमिना द्वारा वर्तमान ग्राम प्रधान के साथ मिलकर सरकारी बंजर भूमि को अपना दर्शाया, जबकि अम्बेडकर भवन कोताना के पीछे की जमीन लगभग 40 से 50 वर्षों से बंजर पडी थी। आरोप लगाया कि,वर्तमान ग्राम प्रधान ने जालसाजी व चालाकी से सरकारी जमीन का बैनामा अपने चचेरे भाई मंगता से अपने हक में कराकर सरकारी भूमि पर निर्माण कर रहा है तथा कुछ सरकारी भूमि को अनाधिकृत तरीके से वर्तमान ग्राम प्रधान द्वारा कमशः नरारू पुत्र कबूल, गीता पत्नी राजपाल, तैथव, उम्मेद पुत्र जहीर, नीरज पुत्र प्रहलाद को विकय कर दिये गये हैं। उक्त व्यक्ति अवैध धन उगाही कर रहे हैं ओर नाजायज तरीके से ग्राम समाज की भूमि को खुर्द बुर्द करना चाहते हैं।
बताया कि, वर्तमान में उक्त व्यक्ति उस भूमि में निर्माण कार्य कर रहा था,जिसे तहसीलदार बडौत द्वारा गौके पर जाकर रोक दिया गया था तथा सम्बन्धित को अपने सभी कागजात सत्यापन कराने हेतु तहसील बुलाया गया ,किन्तु जिस पट्टे का उल्लेख इनके द्वारा किया गया ,उसका कोई कागजात इनके द्वारा तहसील में पहुँचकर उसका सत्यापन नही कराया गया। उपरोक्त व्यक्ति वर्तमान ग्राम प्रधान मुकीद खां के परिवार से हैं एवं ग्राम प्रधान के साथ मिलकर ग्रामसभा की भूमि पर अवैध कब्जा कर रहे हैं।
ज्ञापन देने वालों में ओमप्रकाश, विकास, सतीश कुमार सुन्दर, विनित प्रविन्द्र कुमार ,सुशील कुमार ,सुरेन्द्र बलवीरा, रियाज ,राजेश सैनी मुकेश कुमार मनोण त्यागी अमित कुमारबालेश्वर कुमार आदि शामिल रहे।