डीएम ने की जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा, सभी घरों तक जल पहुंचाने का दिया निर्देश।

डीएम ने की जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा, सभी घरों तक जल पहुंचाने का दिया निर्देश।

चित्रकूट: जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने की योजना को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में जन चौपाल का आयोजन किया गया। विकासखंड पहाड़ी में आयोजित इस बैठक में डीएम ने सभी ग्राम पंचायतों में चल रहे कार्यों की गहन समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।

ग्राम पंचायतों में बचा हुआ काम जल्द पूरा करें:

बैठक में उपस्थित ग्राम प्रधानों और प्रधान प्रतिनिधियों ने जानकारी दी कि कुछ घरों में पानी की सप्लाई और रोड रिस्टोरेशन का कार्य अधूरा है। इस पर डीएम ने कार्यदाई संस्थाओं और तकनीकी निरीक्षण एजेंसियों (टीपीआई) को निर्देशित किया कि शेष कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करें। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधानों और ग्रामीणों के साथ स्थलीय निरीक्षण कराते हुए कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के बाद कार्य की फोटो प्रशासन को उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए।

ग्राम प्रधान निभाएं महत्वपूर्ण भूमिका:

डीएम ने कहा कि जल जीवन मिशन जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में ग्राम प्रधानों की भूमिका अहम है। कार्यदाई संस्थाएं किसी भी परियोजना को हैंडओवर करने से पहले ग्राम प्रधानों से कार्य का निरीक्षण कराएं। यदि किसी तरह की समस्या पाई जाती है, तो कार्य को दोबारा कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसके तीन मुख्य उद्देश्य हैं—हर घर तक पानी का कनेक्शन, निर्बाध आपूर्ति और गुणवत्ता।

अगली बैठक में मांगा फीडबैक:

जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों से कहा कि अगली बैठक में इस योजना से संबंधित फीडबैक जरूर दें। इसी के आधार पर प्रशासन द्वारा आगे की सहमति प्रदान की जाएगी। बैठक के दौरान सभी ग्राम प्रधानों, ग्राम पेयजल स्वच्छता समिति के सदस्यों और ग्रामीणों को जल जीवन मिशन की टी-शर्ट, कैप, बैग और कॉन्फ्रेंस पैड वितरित किए गए।

महत्वपूर्ण अधिकारी रहे उपस्थित:

जन चौपाल में मुख्य विकास अधिकारी अमृतपाल कौर, ब्लॉक प्रमुख पहाड़ी सुशील दिवेदी, खंड विकास अधिकारी संजय पांडेय, अधिशासी अभियंता जल निगम आशीष भारती, टीपीआई अभय नारायण दीक्षित, और सहायक अभियंता गुलाम शिवताब सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

इस बैठक ने ग्रामीण क्षेत्रों में जल जीवन मिशन के कार्यों को गति देने और हर घर तक पानी पहुंचाने के लक्ष्य को मजबूत करने का काम किया।